जोधपुर : चौंकाने वाली घटना, बैंक के बाहर बच्चों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गुदगुदी कर ले भागे 50 हजार रूपये

By: Ankur Sat, 10 Oct 2020 4:37:26

जोधपुर : चौंकाने वाली घटना, बैंक के बाहर बच्चों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गुदगुदी कर ले भागे 50 हजार रूपये

बीते दिनों राजस्थान के जोधपुर में ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां बैंक के बाहर एक लूट की वारदात हुई जिसे कुछ बच्चों ने अंजाम दिया। नई सड़क पर दिनदहाड़े ये वारदात उस समय हुई जब पेशे से सैलून संचालक मोहनपुरा पुलिया निवासी दिलीप कुमार सैन (53) इंडियन ओवरसीज बैंक से रुपए निकालकर जा रहे थे। वारदात 6 अक्टूबर की है। पीड़ित ने गुरुवार काे इस संबंध में उदयमंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों की तलाश में जुटी है।

बैंक के पीछे गली में पहुंचते ही 7-8 बच्चाें ने उन्हें घेर लिया और गुदगुदी करने लगे। वे कुछ समझ पाते तब तक बच्चे उनकी जेब से 50 हजार रुपए पार कर भाग गए। इस दाैरान एक चायवाले ने पीछा कर उनमें से एक बच्ची काे पकड़ उससे रुपयाें का बंडल बरामद कर लिया। नाेटाें का बंडल मिलने पर बुजुर्ग काे एकबारगी लगा कि पूरे रुपए मिल गए, लेकिन घर जाकर गिनने पर वे 19 हजार ही निकले। शेष 31 हजार बच्चे लेकर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि शहर में इन दिनों बाहर से कोई खानाबदोश लोगों का समूह आया हुआ है। संभवत: उन्हीं के बच्चे आसपास के इलाकों में घूमकर ऐसी वारदातों की तलाश में हैं। ऐसे में आमजन बैंक या किसी लेने-देन के काम पर जाते समय पूरा ध्यान रखें। ये बच्चे रोटी या रुपए मांगने के बहाने आपकी जेब से रुपए निकाल सकते हैं या फिर गहनों-रुपए से भरा बैग भी लूट कर ले जा सकते हैं।

बुजुर्ग बोले- एक बार तो ऐसा लगा कि भीख नहीं देने पर बच्चे मुझे गुदगुदा रहे हैं

उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि सैलून संचालक दिलीप कुमार 6 अक्टूबर काे बैंक से रुपए निकल घर जा रहे थे। बैंक के पीछे अरुण हाेटल पुलिस चाैकी की ओर जाने वाली गली में बच्चाें की एक गैंग ने उन्हें घेरकर गुदगुदी शुरू कर दी। एकबारगी बुजुर्ग ने सोचा कि भीख मांगने पर रुपए नहीं देने पर बच्चे ऐसा कर रहे हैं, लेकिन इतने में एक बच्चा उनकी पेंट की जेब में हाथ डाल 50 हजार रुपए ले भागा।

साथ वाले बच्चे भी भागने लगे। पास ही चाय की थड़ी चलाने वाले ने तत्परता दिखाकर बाइक से बच्चाें का पीछा किया। बच्चे साेजती गेट से घासमंडी राेड की ओर भाग निकले। वहां चायवाले ने एक बच्ची काे पकड़ उससे रुपए बरामद कर लिए। लाैटकर उसने वह बंडल दिलीप कुमार काे दिया। घर जाकर गिनने पर उसमें 31 हजार रुपए कम निकले। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में बच्चाें की तस्वीरें कैद हुई है।

ये भी पढ़े :

# रावतभाटा : महिला द्वारा तीन लोगों पर लगाया गया ज्यादती का आरोप, दोनों पक्षों में पहले भी हुआ हैं झगडा, पुलिस कर रही पूछताछ

# भरतपुर : ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, भीषण हादसे में युवक और महिला की मौके पर मौत, लेकिन 1 साल का बच्चा सुरक्षित

# झालावाड़ : सामने से आ रहे ट्रक में घुसी वैन, भीषण हादसे में युवती और ड्राइवर की दर्दनाक मौत, घायल बच्चों का इलाज जारी

# अलवर : गांव में पसरा सन्नाटा, 150 फीट गहरी खान में गिरे पांच युवक, दो की मौत तीन घायल

# करौली : पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, उठी सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख के मुआवजे की मांग, प्रदर्शन कर अंतिम संस्कार से किया मना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com